नागपुरः महाराष्ट्र से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां नागपुर में चलती ट्रेन में एक युवक की हत्या की वारदात हुई. यह घटना दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हुई, जो हैदराबाद से दिल्ली जा रही थी. पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मोबाइल और पैसा चोरी को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, एक युवक दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन जनरल बोगी में सफर कर रहा था. इसी दौरान नागपुर में चार लोगों ने युवक का मोबाइल फोन और पैसा चुरा लिया. इस बात को लेकर युवक की चोरों से कहासुनी होने लगी.
युवकों ने इस कदर पीटा की यात्री की मौके पर ही हो गई मौत
विवाद के दौरान सफर कर रहे 30 वर्षीय युवक का मोबाइल और 1700 रुपये चोरी करने वाले चार युवको ने चलती ट्रेन में यात्री लात-घूसों से पिटाई करना शुरु कर दिया. इतना मारा की युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 साल के शशांक रामसिंह राज के रूप में की हुई.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रेलवे पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहमद फैयाज, सय्यद समीर, मोहमद अमात और मोहमद खैसर बताए जा रहे हैं. ये सभी हैदराबाद के रहने वाले हैं और दिल्ली जा रहे थे.
पुलिस ने बताया
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन जब नागपुर से गुजर रही थी, तभी ट्रेन में हंगामा हुआ और हंगामा इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने शशांक रामसिंह राज को हाथ और लात से मरना शुरू किया. चार लोगों ने इस कदर शशांक को पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.