Narnaul: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है. यहां बुधवार की देर रात नारनौल की पुरानी अनाज मंडी में खल-बिनौला की दुकान में आग लग गई. आग की इस घटना में जहां दो पल्लेदारों की मौत हो गई. तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया, उसे रोहतक रेफर किया गया. इस अगलगी में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है.
अंदर फंस गए पांच पल्लेदार, दो ने गंवाई जान, तीसरा गंभीर
जानकारी के मुताबिक, नारनौल की पुरानी अनाज मंडी में हंसराज शिवकुमार के नाम से खल बिनौलों की दुकान है. दुकान के अंदर पांच पल्लेदार सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे अंदर सो रहे पांचो पल्लेदार फंस गए. इसमें से दो किसी तरह से बाहर निकल गए. जबकि तीन अंदर फंस गए.
कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना पर दमकल केंद्र से पांच गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दो पल्लेदारों की मौत हो गई थी. जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक पल्लेदार को रोहतक रेफर किया गया है. एक मृतक की पहचान कुलदीप पुत्र भोमसिंह कोटपूतली राजस्थान के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की अभी पहचान नहीं हो पाई है. आग की इस घटना में करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.