नारनौलः हरियाणा से दुखद खबर आ रही है. यहां नारनौल के गहली गांव के पास बुधवार की दोपहर टाटा मैजिक गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मैजिक सवार लोग खाटू श्याम का दर्शन कर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
वाहन में सवार थे 14 श्रद्धालु
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के मैनपुरी से 14 श्रद्धालुओं को लेकर एक टाटा मैजिक वाहन खाटू श्याम गया था. वहां से लौटने के दौरान बुधवार की दोपहर करीब पौने एक बजे गांव गहली के पास एनएच-11 पर डंपर ने मैजिक में टक्कर मार दिया, जिससे वाहन पलट गया.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद वाहन में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे. इस हादसे में एक चार की बच्ची सहित तीन लोगों को मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से घायल लोगों को नागरिक अस्पताल भेजवाया. इस हादसे में 14 वर्षीय आदिक, चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रजनी नाम की महिला की बाद में मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.