जगरगुंडाः छत्तीसगढ़ नक्सली अटैक की खबर आ रही है. यहां जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि यह हमला नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने किया. घायल दोनों जवानों को जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस हमले के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद दहशत में आए स्थानीय लोग बाजार से भाग भड़े हुए. संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है.
वारदात को स्मॉल एक्शन टीम ने दिया अंजाम: पुलिस
पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई.
हथियार भी लूट ले गए नक्सली
सुकमा एसपी किरण चव्हान ने नक्सलियों के हमले की पुष्टि की. पुलिस ने ये भी जानकारी दिया कि जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया, वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. हमले के बाद घायल जवानों के हथियार भी नक्सली लूट ले गए. इस हमले में करतम देवा और सोढ़ी कन्ना घायल हैं. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.