Naxal Attack In Sukma: नक्सलियों ने दो जवानों पर किया हमला, एक गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जगरगुंडाः छत्तीसगढ़ नक्सली अटैक की खबर आ रही है. यहां जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने ड्यूटी पर तैनात दो जवानों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि यह हमला नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने किया. घायल दोनों जवानों को जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इस हमले के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद दहशत में आए स्थानीय लोग बाजार से भाग भड़े हुए. संदिग्धों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है.

Hero Image

वारदात को स्मॉल एक्शन टीम ने दिया अंजाम: पुलिस
पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस घटना को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई.

हथियार भी लूट ले गए नक्सली
सुकमा एसपी किरण चव्हान ने नक्सलियों के हमले की पुष्टि की. पुलिस ने ये भी जानकारी दिया कि जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया, वो जवान हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. हमले के बाद घायल जवानों के हथियार भी नक्सली लूट ले गए. इस हमले में करतम देवा और सोढ़ी कन्ना घायल हैं. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This