Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, कांकेर में बड़े कैडर के दो नक्‍सली ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कांकेरः लगातार दूसरे दिन छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मुठभेड़ हुई है. कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर के नक्‍सली ढेर हो गए हैं. यह मुठभेड़ जिले के मुसफर्सी काकुर गांव के नजदीक हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई. मारे गए नक्‍सलियों की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है, जो डीवीसीएम (डिप्‍टी कमांडर) रैंक के थे. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवान माड़ इलाके में सर्चिंग कर रहे थे. मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जानकारी के अनुसार, नक्‍सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात मुफरसी के जंगल में छिपा हुआ था. मौका देखते हुए नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. पुलिस ने पहले से सतर्क रहते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्‍सलियों से मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली.

इस मुठभेड़ में रंजीत और संतोष ढेर हो गए, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल थे. इनके मारे जाने से नक्‍सली संगठन को एक बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्‍सली साहित्य भी बरामद किया है.

Latest News

‘महाराष्ट्र की जनता महायुति पर जताएगी भरोसा’, बोले गडकरी- ‘कुछ लोग मंदिर जाते हैं, कुछ मस्जिद…’

Maharashtra Assembly Elections 2024: "राहुल गांधी जिस तरह से बोलते हैं, कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. मुझे...

More Articles Like This