Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, दो जवान बलिदान, CM ने जताया शोक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं दो जवान बलिदान और दो जवान घायल भी हुए हैं. घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है. इस एनकाउंटर की पुष्टि बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने की है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बताया गया है कि यह एनकाउंटर बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में हुआ है, अभी भी अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है. आईजी ने बताया कि नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होने की सूचना मिली थी, इसके बाद मौके पर फोर्स रवाना की गई है. सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.

सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों के बलिदान पर जताया शोक
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों के बलिदान होने की सूचना पर शोक जताया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में 2 जवान बलिदान एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है. ईश्वर से बलिदान जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

Latest News

इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, दुर्गंध इतनी खतरनाक की हो जाए उल्टियां

Australia: क्या कोई फूल इतना बदबूदार हो सकता है कि उसकी दुर्गंध से लोगों को उल्टी तक हो जाए...आप...

More Articles Like This

Exit mobile version