Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर और पड़ोसी जिले सुकमा की सरहद पर मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ घंटों से बीजापुर और सुकमा की सरहद वाले इलाके में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है.
जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके में धावा बोला है. इस मुठभेड़ में फोर्स के जवान नक्सलियों पर भारी पड़े हैं और जवानों को बड़ी सफलता मिली है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी है.
पिछले सप्ताह भी हुई थी मुठभेड़
मालूम हो कि इसके पहले 4 जनवरी को भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अबूझमाड़ इलाके में मुझभेड़ हुई थी. इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, तो पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इस एनकाउंटर में एक जवान बलिदान हुआ था.
मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं शामिल थीं. सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए थे. 3 जनवरी को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था.
इसके पहले 6 जनवरी को कुटरू के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया. इस घटना में एक चालक सहित 8 जवान बलिदान हो गए थे.