Naxal Encounter: छत्तीसगड़ से मुठभेड़ की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह बीजापुर जिले में पीड़िया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. वहीं जंगल में मौजूद कई बड़े नक्सलियों को जवानों ने घेर रखा है. अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव सहित बड़े लीडर्स के पीड़िया के जंगलों में होने की सूचना मिली थी. नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेडसी, डीवीसीएम व एसीएम कैडर के बड़े नक्सली भी मौजूद हैं.
इस सूचना के बाद पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के 1200 जवानों ने साझा अभियान चलाया. जहां पीडिया के जंगलों में शुक्रवार की सुबह हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी.