छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ से नक्सली अटैक की खबर आ रही है. यहां नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में आईटीबीपी यानी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के चार जवान घायल हो गए. इनमें से दो जवान बलिदान हो गए. अन्य दो की हालत सामान्य है.घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के ओरछा, मोंडी एवं एरठभट्टी से तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल एवं जिला रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त पार्टी नक्सली अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर रवाना हुए थे.
वापस लौटने के दौरान आज दोपहर में ग्राम कोडलियर के पास जंगल में बारूदी सुरंग की जद में आने से तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के दो जवान अमर पनवार (36 वर्ष) महाराष्ट्र और के राजेश (36 वर्ष) आंध्रप्रदेश बलिदान हो गए. दो घायल जवानों को बेहतर इलाज के रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है.