Naxalite Encounter: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ किरंदुल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में उस समय हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे.
पुलिस के अनुसार, पुरांगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार और गमपुर इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. गोलीबारी समाप्त होने के बाद मौके से एक पुरुष नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया. अभी और नक्सली मिलने की संभावना है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के साथ इस साल बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 47 तक पहुंच गई है. मंगलवार को क्षेत्र के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर हुए थे. बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है.