Naxalite encounter: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, एक महिला सहित दो नक्सली ढेर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ से मुठभेड़ की खबर आ रही है. यहां दंतेवाड़ा जिले के थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो ढेर हो गए.

सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा तथा सी आरपीएफ 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार उयके के नेतृत्व में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी.

इस गश्त सर्च अभियान के दौरान थाना किरंदुल अंतर्गत पुरंगेल व गमपुर के जंगल पहाड़ी के बीच पूर्व से ऐम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग शुरु की. पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल झाड़ी की आड़ लेकर भाग खडे़ हुए. बाद में पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने पर एक पुरुष माओवादी व एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ.

मारे गए महिला माओवादी की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य केरलापाल KAMS अध्यक्ष/एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) के रूप में हुई है. उक्त माओवादी के उपर शासन द्वारा पांच लाख रूपए का इनाम घोषित है. बताया गया है कि मारी गई महिला नक्सली विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल थी एवं उसके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा में कुल पांच अपराध दर्ज हैं.

दूसरे पुरूष नक्सली की पहचान लच्छू निवासी गमपुर पद गमपुर ग्राम जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में की गई है. इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. इसके खिलाफ थाना किरंदुल में एक अपराध दर्ज है. मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. मुठभेड़ के इलाके में पुलिस पार्टी द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Latest News

PM Modi US Visit: अमेरिका में इन वर्ल्ड लीडर्स से मिले PM मोदी, इजराइल के दुश्मन फिलिस्तीन को दिया आश्वासन!

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजीयम एरिना में भारतीय...

More Articles Like This

Exit mobile version