Gujarat में समुद्री तस्करों पर शिकंजा, अब तक सबसे ज्यादा 3500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gujarat News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना ने अपतटीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है. गुजरात तट के पास भारतीय जल क्षेत्र में एक जहाज से लगभग 3500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए, जिनकी कीमत ₹1000 करोड़ से अधिक है. वहीं इस मामले में पांच लोगों को अरेस्‍ट किया गया है, जिनके पाकिस्तान या ईरान से होने का संदेह है.

वहीं एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि जब्ती के संबंध में अधिक जानकारी का खुलासा आज दिन में किया जाएगा. उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास उचित पहचान पत्र नहीं हैं और माना जा रहा है कि वे ईरान या पाकिस्तान के रहने वाले हैं.

अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पर रोका गजा जहाज

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, यह जब्ती हाल के दिनों में मात्रा के मामले में सबसे बड़ी है. संदिग्ध जहाज को अरब सागर में गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास रोका गया था. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को 27 फरवरी को एक भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया था. जब्त की गई वस्तुओं में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल हैं.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election: दिल्ली में बीजेपी करेगी MP की 29 सीटों पर मंथन, इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट

More Articles Like This

Exit mobile version