Nepal: नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान की काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इसकी वजह यह थी कि विमान के बाएं इंजन में आग लग गई थी. विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 76 यात्री सवार थे.
एक बयान जारी कर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस आपात लैंडिंग के संबंध में जानकारी दी. उसने बताया कि विमान ने वीओआर लैंडिंग की और सुरक्षित हवाई अड्डे पर लौट आया. फिलहाल, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
चंद्रगड़ी जा रहा था विमान, सवार थे 72 यात्री
चंद्रगड़ी जा रही उड़ान संख्या बीएचए 953 ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही बाएं इंजन में आग लग गई. सुबह सवा 11 बजे इसकी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीओआर लैंडिग की गई. विमान में सवार सभी 72 यात्री और चार क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
विमान की जांच कर रही टीम
सोशल मीडिया मंच एक्स पर बुद्धा एयरलाइन ने कहा, ‘काठमांडू से भद्रापुर जाने वाली उड़ान संख्या 953 के दाहिने इंजन में तकनीकी समस्या के बाद काठमांडू वापस मोड़ दिया गया. विमान ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सवा 11 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. हमारी तकनीकी टीम वर्तमान में विमान का निरीक्षण कर रही है. यात्रियों को भद्रापुर भेजने के लिए अन्य उड़ान की व्यवस्था की जा रही है.’
क्या है वीओआर लैंडिंग?
वीओआर लैंडिंग पायलट्स द्वारा ग्राउंड-बेस्ड रेडियो स्टेशन जिसे वीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज) कहा जाता है, से सिग्नल का उपयोग करके हवाई जहाज को नेविगेट करने और लैंड करने का एक तरीका है. इमरजेंसी लैंडिंग का यह तरीका पायलट्स को रनवे के साथ हवाई जहाज को एक सीध में लाने में मदद करता है, जब अंधेरा होने, धुंध या बारिश की वजह से उन्हें रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़ता.