Nepal Accident: बीते दीनों नेपाल में बस दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. शवों का बागमती के एक अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को वायुसेना के विशेष विमान से महाराष्ट्र लाया जाएगा.
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को दिन में नेपाल के तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में दर्दनाक बस हादसा हुआ था. एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी थी. इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया था.
बस में चालक और कंडक्टर सहित 43 लोग सवार थे. टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी. भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस जिसमें 43 भारतीय सवार थे, वह 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई. बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 FT 7623 था.