Nepal: हादसे में मृत 27 भारतीयों के शवों का हो रहा पोस्टमार्टम, विशेष विमान से लाए जाएंगे भारत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal Accident: बीते दीनों नेपाल में बस दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. शवों का बागमती के एक अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को वायुसेना के विशेष विमान से महाराष्ट्र लाया जाएगा.

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को दिन में नेपाल के तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में दर्दनाक बस हादसा हुआ था. एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी थी. इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया था.

बस में चालक और कंडक्टर सहित 43 लोग सवार थे. टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी. भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस जिसमें 43 भारतीय सवार थे, वह 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई. बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 FT 7623 था.

Latest News

अमेरिका और पेरू की यात्रा पर आज रवाना होंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, IMF और World Bank की बैठकों में लेंगी हिस्सा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज, 20 अप्रैल को अमेरिका और पेरू की यात्रा पर रवाना होंगी....

More Articles Like This

Exit mobile version