New Delhi: दिल्ली में मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों को दबोच लिया. गिरफ्तार शूटरों में एक नाबालिग है. इनके पास से पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की गई है.

वसंत कुंज में हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज में मुठभेड़ के बाद कुख्यात लारेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया. इनमें एक नाबालिग है. यह मुठभेड़ शुक्रवार रात करीब 9 बजे वसंत कुंज के एक पांच सितारा होटल के पास हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पांच राउंड और पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की. क्राइम ब्रांच ने शूटरों के पास से दो विदेशी पिस्टल, चार कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. हत्थे चढ़े शूटर रोहतक में छह आपराधिक मामले में शामिल रहे हैं.

पंजाब में दीप मल्होत्रा का है शराब का बड़ा कारोबार
बताया गया है कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने पंजाब के फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के विधायक रहे दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर आठ राउंड फायरिंग की थी. दीप मल्होत्रा का पंजाब में शराब का बड़ा कारोबार है. लॉरेंस गिरोह ने उनसे करोड़ों रुपये रंगदारी मांगी थी, लेकिन पूर्व विधायक ने देने से इंकार कर दिया था.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 72 घंटे के अंदर दो शूटरों को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझा ली है. विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत निवासी आकाश उर्फ कस्सा और चरखी दादरी निवासी नितेश उर्फ सिंटी को गिरफ्तार किया गया है.

पहले भी कई आपराधिक मामलों में आकाश रहा है संलिप्त
शूटर आकाश पहले भी तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. 3 दिसंबर को दोनों पश्चिमी पंजाबी बाग स्थित शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक के घर के मुख्य द्वार के बाहर आठ राउंड फायरिंग कर बाइक से भाग निकले थे.

घर के मेन गेट के पास पुलिस को चार कारतूस मिले थे. पंजाबी बाग थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. जांच से पता चला था कि लॉरेंस गिरोह ने पूर्व विधायक के वाट्सएप नंबर पर काल कर और वाइस मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी थी.

रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इससे पहले उनकी पंजाब स्थित शराब की दो दुकानों को लॉरेंस गिरोह के सदस्यों ने जला दिया था. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने अपराध शाखा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This