नई दिल्ली: पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी सीबीआई को मिल गई है. एजेंसी ने 4 जनवरी को इस मामले में एक पूरक आरोप पत्र भी दायर किया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है.
शकूर बस्ती से आप प्रत्याशी हैं सत्येन्द्र जैन
मालूम हो कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. सभी 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती 8 फरवरी 2025 को जाएगी. दिल्ली की इन 70 सीटों में से जिस एक सीट पर सभी की नजर है, वह है शकूर बस्ती सीट. इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक सत्येंद्र जैन को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने करनैल सिंह को और कांग्रेस पार्टी ने सतीश लूथरा को प्रत्याशी बनाया है.
शकूर बस्ती सीट पर वर्ष 2013 से ही आम आदमी पार्टी का कब्जा है और यहां पर लगातार तीन बार सत्येंद्र जैन चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने शकूर बस्ती सीट से सत्येन्द्र जैन को ही टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट पर सत्येन्द्र जैन प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि, सत्येंद्र जैन का मुकाबला भाजपा के करनैल सिंह से है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं, कांग्रेस पार्टी के सतीश लूथरा भी आम आदमी पार्टी के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं.