Nia Raid: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में हरियाणा और राजस्थान में 31 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छारेमारी की है. आपको बता दें कि, करणी सेना प्रमुख रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान की राजधानी जयपुर में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, गोगामेड़ी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था और इस मामले में हरियाणा के नाम भी जुड़ा हुआ है.
NIA की टीम की महेंद्रगढ़ के गांवों में रेड
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड को लेकर महेंद्रगढ़ में एनआईए की टीम ने आज कई स्थानों पर छापा मारा है. क्षेत्र के गांव दौंगड़ा जाट, झगडो़ली, पाथेड़ा, खुडाना, कैमला सहित अन्य गांवों में टीम ने दबिश दी है. मालूम हो कि राजस्थान में गत 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में महेंद्रगढ़ जिले के पांच आरोपियों की संलिप्तता थी.
कुछ आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में महेंद्रगढ़ जिले के अन्य आरोपियों के बारे में भी कुछ सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि, अभी तक टीम की ओर से इस मामले में किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया है.