NIA Raid in Bihar: केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापामारी कर रही है. डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के नेतृत्व में आई टीम चौरी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव और सहार थाना के कोरनडिहरी गांव स्थित दो घरों में दबिश देकर सुबह 6 बजे से छानबीन कर रही है.
छापेमारी में स्थानीय आसपास के थानों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है. जिन संदिग्धों के घरों में छापामारी हो रही है, वे दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. एक के पिता उर्दू विद्यालय में शिक्षक और दूसरे संदिग्ध के पिता टोला सेवक के रूप में कार्यरत बताए जा रहे है.
आतंकी कनेक्शन और जाली नोट की हो रही जांच
टीम दोनों के बेटों को लेकर जांच कर रही है. पहला संदिग्ध मो. नेहाल दिल्ली में रहता है, जबकि दूसरा मो. वारिस पहले से जाली नोट मामले में जेल में बंद हैं. इस छापेमारी को जाली नोट के रैकेट और आतंकी कनेक्शन दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, छापामारी में आए अधिकारी अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.