Nigeria: विद्रोहियों को निशाना बनाने के प्रयास में नाइजीरिया के उत्तरी-पश्चिम इलाके में सेना के हवाई हमले में कई नागरिकों की मौत हो गई. सेना संघर्षरत इलाकों में हथियारबंद समूहों को निशाना बनाने का प्रयास कर रही थी. ये नागरिक स्थानीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर काम कर रहे थे. नागरिकों पर यह हमला गलती से हुआ. इस घटना की जानकारी अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने दी.
मालूम हो कि पिछले एक वर्ष में सेना का यह तीसरा हवाई हमला है, जिसमें नागरिकों की जान गई है. नाइजीरिया सेना जमफारा राज्य के जुरमी और मराजुन इलाकों में विद्रोही समूह को निशाना बना रही थी. राज्य के गवर्नर के प्रवक्ता सुलैमान बाला इदरीस ने बताया कि हवाई हमले में कुछ नागरिकों की भी मौत हो गई. ये लोग ‘नागरिक संयुक्त कार्यबल’ और ‘स्थानीय सतर्कता बल’ के सदस्य थे. इदरीस ने बताया कि ये लोग इलाके से भाग रहे थे. इसलिए इन्हें गलती से डाकू समझ लिया था.
हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने नागरिक मारे गए हैं. नाइजीरियाई वायु सेना ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. स्थानीय निवासी सलिसु मराजुन ने बताया कि उन्होंने 20 शवों को गिना. 10 अन्य लोग घायल हुए और उनका इलाज चल रहा है.
जमफारा की राज्य सरकार ने इसे एक ‘कामयाब’ हमला बताते हुए कहा कि यह डाकुओं को निशाना बनाने के लिए निर्णायक कदम था. राज्य सरकार ने यह भी कहा कि वह आगे भी खुफिया जानकारी साझा करना, लॉजिस्टिक और समुदाय से जुड़ी पहल में सहयोग जारी रखेगी.
लागोस स्थित अनुसंधान संस्था ‘एसबीएम इंटेलिजेंस’ की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरियाई सेना अक्सर विद्रोहियों से निपटने के लिए हवाई हमले करती है. इन हमलों में 2017 से अब तक 400 नागरिकों की मौत हो चुकी है.
दिसंबर 2023 में नाइजीरियाई सेना ने कादुना राज्य में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हवाई हमला किया था इस हमले में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद मई 2024 में नाइजीरियाई सेना कहा था कि दो सैनिकों को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, इस मामले में जांच के परिणाम कभी सार्वजनिक नहीं किए गए. मानवाधिकार संगठनों ने पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए नाइजीरियाई सेना की आलोचना की है. उनका कहना है कि इस तरह के मामलों में स्पष्टता और जवाबदेही की आवश्यकता है.