Noida पुलिस ने गाड़ियों के चोरी किये हुए टायरों को खरीदने-बेचने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
शनिवार, 22 मार्च को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से गाड़ियो के चोरी किये हुए टायरो को खरीदने-बेचने वाले दो शातिर अभियुक्त मौ. जीशान पुत्र मौ. शादिक, इमरान पुत्र अब्दुल समद को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 04 टायर मय एलोय व्हील होण्डा सिटी, 04 टायर मय एलोय व्हील आई-20, 04 टायर मय एलोय व्हील क्रेटा, 04 टायर मय एलोय व्हील वर्ना व 03 टायर मय एलोय व्हील कीआ सेल्टास कार बरामद हुए है। बरामद टायर के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

1. मौ. जीशान पुत्र मौ. शादिक निवासी मैन बाजार, सीताराम काली मस्जिद, तुर्कमान गेट, थाना कमला मार्किट, दिल्ली उम्र करीब 36 वर्ष।
2. इमरान पुत्र अब्दुल समद निवासी एलजेएफ-8, टावर ए पाम आशियाना, थाना बिसरख, सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट उम्र करीब 34 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु.अ.सं. 142/25 धारा 303(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

चोरी के 19 टायर मय एलाय व्हील

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1- उ.नि. सचिन तोमर थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
2- है.का. पंकज शर्मा थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
3- है.का. प्रवेश चौधरी थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
4- है.का. आशीष मावी थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
5- है.का.रोहित थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
6- है.का.शमशाद थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
7- का. सचिन बालियान थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
Latest News

GT VS PBKS: पंजाब ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, गुजरात को 11 रनों से हराया

GT VS PBKS: पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत...

More Articles Like This

Exit mobile version