भुवनेश्वरः ओडिशा भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां गुरुवार सुबह गंजाम जिले में हई दुर्घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
40 यात्रियों को लेकर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, भवानीपाटना से खम्बेश्वरी नामक यात्री बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर बरहमपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान गजाम जिले के हिंजिली थाना क्षेत्र के सम्बरझोल कंजुरू चौक के पास तेल टैंकर एक ट्रक को ओवरटेक करते सय सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान से टकरा गई. इस हादसे में चाय की दुकान पर बैठे तीन लोगों और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 20 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों का चल रहा इलाज
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को बरहमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.