भुवनेश्वरः शुक्रवार की देर रात ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में फूलवाणी सर्किट हाउस परिसर में खड़ी विधायक उमाचरण मलिक की गाड़ी में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सर्किट हाउस गैरेज में दो अन्य दोपहिया वाहनों को पूरी तरह से जला दिया गया, जबकि विधायक की इनोवा गाड़ी (ओडी-12एफ-7626) आंशिक रूप से जल गई है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात विधायक मलिक फुलवाणी सर्किट हाउस में ठहरे थे. सर्किट हाउस के दूसरे कमरे में हाईकोर्ट के जज भी रुके थे. रात करीब 2 बजे जज की सुरक्षा के प्रभारी होमगार्ड ने देखा कि विधायक की गाड़ी सहित दो बाइक में आग लग गई है.
होमगार्ड ने तत्काल सर्किट हाउस स्टाफ को बुलाया. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. बिजली विभाग के कर्मी भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका होने को लेकर मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
आग में विधायक के सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) की एक बाइक और सर्किट हाउस स्टाफ की स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जबकि विधायक का वाहन आंशिक रूप से जल गया. जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने मौके से पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल जब्त की है. बौद्ध से एक साइंटिफिक टीम ने पहुंचकर मामले की जांच की. ऐसा माना जा रहा है कि विधायक के किसी विरोधी ने ऐसी हरकत की है.
एसपी हरीश बीसी ने बताया
मौके पर पहुंचे कंधमाल एसपी हरीश बीसी ने गहन जांच की. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. दूसरी ओर, मलिक ने आशंका जताई कि किसी राजनीतिक दुश्मन ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. पिछले कुछ दिनों में फुलवाणी कस्बे में उपद्रवियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बड़े-बड़े होर्डिंग्स फाड़ दिए हैं. भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि कोई इस तरह की हरकत औपचारिक तरीके से कर रहा है.