Pahalgam Attack: सीएम योगी ने शुभम को दी श्रद्धांजलि, कहा- आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में गोली का शिकार हुए कानपुर शहर के लाल शुभम द्विवेदी को पूरे सम्मान के साथ गुरुवार को अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. ड्योढ़ी घाट पर शुभम का अंतिम संस्कार होगा.

मृतक सुभम के घर पहुंचे सीएम योगी

शुभम के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों के आने का क्रम जारी है. गुरुवार की सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभम के घर पहुंचे है. सीएम ने शुभम को श्रद्धांजलि दी. साथ ही घर वालों से बात कर उनको ढांढस बंधाया.

आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमले में कानपुर का एक युवा भी शिकार हुआ है. यहां के एक नौजवान शुभम द्विवेदी की मौत हुई है. उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी. आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देंगे. पहलगाम का आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना है. न केवल देश, बल्कि दुनियाभर ने इसकी निंदा की है.

आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है. धर्म और जाति पूछकर बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा गया है. ये बात कोई भी समाज स्वीकार नहीं कर सकता है. भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है.

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, वह प्रभावी तरीके से इसके खिलाफ कदम उठाएगी. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की मीटिंग में कड़े फैसले लिए गए हैं. मैंने शुभम के परिवार से मुलाकात की है, मैंने कल उनके पिता से बात की थी.

दुख की इस घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ खड़ा है

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल ही उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचा है, शुभम का परिवार दुखी है. उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी. परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. पूरा देश इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है. हिंदू मां और बहनों के साथ जो बर्बरता की गई है. उसी प्रकार आतंकियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी. हम इस परिवार के साथ खड़े हैं. याद रखना यह डबल इंजन की सरकार है, जो इस मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करती है.

शुभम के पिता बोले- दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजिए

शुभम के पिता ने सीएम से रोते हुए कहा कि दरिंदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजिए. हाथ जोड़कर कह रहे थे कि ऐसा सबक सिखाएं, जिससे कोई ऐसा करने की ना सोचे. वहीं, शुभम की पत्नी ने सीएम के सामने पूरी घटना सुनाई, कब कैसे क्या-क्या हुआ. कानपुर की जनभावना का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन और कानपुर कमिश्नरेट ने शुभम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया है।

आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत

मालूम हो कि बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियों की बौछार की थी. इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 17 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं और लगातार सर्च अभियान चला रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version