बरेली: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. भारत में आने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है. इसी आदेश के क्रम में जब बरेली में पाकिस्तानियों की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि वर्तमान में यहां पर कुल 35 पाकिस्तानी हैं. इसमें से 34 पाकिस्तानी ऐसे हैं, जो दीर्घ कालिक वीजा पर हैं. एक महिला ऐसी है, जो केवल 45 दिन के वीजा पर आई थी. अब उसे वापस भेज जा रहा है. पुलिस को उस महिला के लिए बाघा बॉर्डर पर छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, शहनाज शाहिद 17 देहली मेंसन नार्थ बर्नस राबसन आरडी कराची सिंध की रहने वाली हैं. वह 24 मार्च को बरेली आई. उन्होंने बताया कि पंजाब मेल से आने के दौरान ट्रेन में उनका वीजा, पासपोर्ट आदि खो गए. वह 45 दिन के वीजा पर भारत आई हैं, जो 6 मई तक वैध है.
शहनाज शाहिद ने बताया कि वह बारादरी क्षेत्र में अपनी बीमार मां से मिलने आई हैं. इसी बीच इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़े फैसले लिए, जिसके बाद उन्हें वापस भेजने के आदेश जारी हो गए. उन्हें वापस बाघा बॉर्डर भेजा जा रहा है. बुधवार देर रात पुलिस ने शहनाज को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. इतना ही नहीं, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.