Pahalgam Attack: बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं जबकि 17 घायलों का उपचार चल रहा है. इस बीच एअर इंडिया ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि विमान सेवा 23 अप्रैल (बुधवार) को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी.
मालूम हो कि इस आतंकी हमले में मरने वाले लोगों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा के लोग शामिल हैं. आतंकियों ने इस हमले में केवल उन लोगों को टारगेट किया, जो अपने परिवार के साथ घूमने आए थे, यहां तक कि आतंकियों ने लोगों के नाम पूछ-पूछकर गोली दागी.
क्या होगी टाइमिंग?
एयर इंडिया ने बताया कि बुधवार को सुबह 11:30 बजे श्रीनगर से दिल्ली और दोपहर 12:00 बजे मुंबई के लिए उड़ानें चलाई जाएंगी. एयरलाइन ने कहा कि हमारी अन्य सभी उड़ानें श्रीनगर से पूर्वनिर्धारित समय पर चलेंगी. 30 अप्रैल तक इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया मुफ्त पुनः बुकिंग और पूरी तरह से रिफंड की सुविधा भी देगी.
विशेष विमान से घर भेजे जाएंगे मृतकों के शव
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है. पोस्टमार्टम श्रीनगर के अस्पताल में किया गया. अब आज सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से उनके घरों को भेजा जाएगा.
आतंकी हमले की TRF ने ली जिम्मेदारी
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है. इस बीच दुनिया भर में हमले की कड़ी निंदा हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से टेलीफोन पर बात की है और कहा है कि कश्मीर में आतंकी हमले की खबर बहुत परेशान करने वाली है. रूस के राष्ट्रपित ब्लादिमीर पुतिन ने भी पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की है. इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं.