Pahalgam Terror Attack: बीते मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 17 लोग घायल है. इस हमले केबाद कश्मीर घाटी शोक में डूब गई है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर एक मार्मिक समारोह में पुष्पांजलि अर्पित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.
देर शाम श्रीनगर पहुंचे थे अमित शाह
इससे पहले, मंगलवार की देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचने के बाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि आतंक के इस कायराना कृत्य में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घटना की जानकारी दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्त किया था शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. आतंक के इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.”