Pahalgam Terror Attack: बीते 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया है. इस बीच, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां और सेना के जवान इलाके में तलाशी ले रहे हैं, ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके और इलाके में सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
यह अभियान दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद शुरू किया गया था, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़े अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे.
आतंकियों के ठिकाने का हुआ था भंडाफोड़
सुरक्षा बलों को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल क्षेत्र के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक आतंकवादी ठिकाना मिला और उसे सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, इस ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.
मिले थे ये हथियार
बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 5 एके-47 राइफलें, 8 एके-47 मैगजीन, 1 पिस्तौल और उसका मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड गोलियां, 1 पिस्तौल के एक राउंड गोलियां और एम4 के 50 राउंड गोलियां शामिल थीं.