Terrorist Attack in Pahalgam: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरन इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर फायरिंग की है. सूत्रों की माने तो इस हमले में जहां एक पर्यटक की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
मौके पर सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है. वहीं, जानकारी मिली है कि घायल पर्यटकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस हमले में 12 पर्यटक घायल हुए हैं, जिसमें 8 पर्यटकों के नाम सामने आ चुके हैं. इस आतंकी हमले में घायल होने वाले पर्यटकों में गुजरात के विनो भट, मानिक पाटिल, रीनो पांडे, महाराष्ट्र के एस बालाचंद्रू, डॉ. परमेश्वर, कर्नाटक के अभिजवान राव, अभिजावम राव, तमिलनाडु के शंत्रू और ओडिशा की शशि कुमारी का नाम शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए है. एक महिला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य भी इस हमले में घायल हुए हैं. महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई है, लेकिन महिला ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाबल पहलगाम पर्यटन शहर के बैसरन मैदानों में पहुंचे हैं और जवानों ने पोजीशन ले ली है.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
Details awaited. pic.twitter.com/Ev9HXFjZZ7
— ANI (@ANI) April 22, 2025
धर्म देखकर पति को मारी गोली
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फोन कर बताया कि आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कई पर्यटकों को गोलियां लगी हैं. उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई है. इस दौरान आतंकियों ने मजहब पूछकर एक शख्स को गोली मारी. दरअसल पहले आतंकियों ने पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा, फिर मजहब पूछकर उसके पति को गोली मार दी. बता दें कि महिला की तस्वीर भी सामने आई है, जहां उसका पति घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है.
अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी हमला
मालूम हो कि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकियों की नई चाल की ओर इशारा करता है. इस हमले से ऐसे लग रहा है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना चाहते हैं. यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले यह हमला कहीं न कहीं यात्रा को प्रभावित कर सकता है. फिलहाल, पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है. आतंकियों की संख्या कितनी है और यह हमला कैसे हुआ, फिलहाल, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.