PAK: हिंसक हुआ इमरान की पार्टी का मार्च, 6 सुरक्षाकर्मियों की गई जान, देखते ही गोली मारने का आदेश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: इमरान खान की पार्टी की मार्च हिंसक हो गया. पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों की तरफ से इस्लामाबाद के लिए जा रही रैली को रोकने के दौरान शुरू हुई झड़पों में अब तक सुरक्षाबलों के 6 जवानों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है इस हिंसा में 100 से अधिक जवान घायल भी हुए हैं. इन हालात के बीच पाकिस्तान सरकार ने अब इस्लामाबाद में सेना को तैनात कर दिया है और उसे उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए हैं.

मालूम हो कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार पर चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था. इसके मद्देनजर खान के समर्थक बड़ी संख्या में इस्लामाबाद तक मार्च निकालने के लिए एकत्रित हुए. हालांकि, पीटीआई समर्थकों को राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों ने कड़े इंतजाम किए. पूर्व पीएम के समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने और कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और उच्चतम न्यायालय के नजदीक स्थित डी-चौक पर धरना देने जा रहे हैं.

इसके बावजूद इमरान खान की रिहाई की मांग के साथ निकाले जा रहे इस मार्च में सुरक्षाबलों की कड़ाई के बाद हिंसा भड़क उठी. बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों के घायल होने के बाद अब इस्लामाबाद में सेना को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है.

पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया, रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, प्रदर्शनों के दौरान इस्लामाबाद के श्रीनगर हाईवे में एक गाड़ी ने पाकिस्तान रेंजर्स को टक्कर मार दी. इसमें चार जवानों की मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है. इसमें पांच जवान घायल भी हुए. कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

इतना ही नहीं इस घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर हथियार लिए हुए कुछ उपद्रवियों ने रेंजर्स पर पत्थरबाजी की. इसके अलावा रावलपिंडी में चुंगी नंबर-26 पर सुरक्षाकर्मियों पर जबरदस्त फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. बताया गया है कि इन घटनाओं में दो अन्य पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है. हालांकि, उनकी मौत कैसे, कब और कहां हुई, इससे जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है. पंजाब पुलिस ने बताया कि एक पुलिसाले की मौत इस्लामाबाद के बाहरी क्षेत्र में पीटीआई प्रदर्शनकारियों से टकराव के दौरान हुई. हालांकि, दूसरे पुलिसकर्मी की मौत पर जानकारी नहीं दी गई है.

इससे पहले सोमवार की रात पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से हमलों और पत्थरबाजी में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हुए. इनमें अधिकतर पुलिस के जवान हैं. इनमें एक वरिष्ठ एसपी रैंक का पुलिस अफसर भी शामिल है, जिन्हें सिर पर गहरी चोट आई है.

दूसरी तरफ पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों द्वारा इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. बुखारी ने कहा कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बुशरा अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों (पठानों) को भड़का रही हैं.’’

More Articles Like This

Exit mobile version