कराचीः पाकिस्तान से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां रविवार को कराची के बाहरी इलाके में एक अफगान शिविर में एक मकान की छत गिर गई. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
एआरवाई न्यूज के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को तड़के गुलशन-ए-मयमार इलाके में जंजाल गोथ अफगान कैंप में हुई. पुलिस के मुताबिक, छत 6 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं. प्रभावित परिवार खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू का रहने वाला था. फिलहांल, अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.