Pakistan: पुलिस की गोली से ईशनिंदा के आरोपी की मौत, भीड़ ने फूंका क्लिनिक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: हाल के समय में पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हत्या के मामले लगातार बढ़े हैं. पिछले सप्ताह ईशनिंदा के आरोप में भी एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. एक बार फिर सिंध प्रांत में एक चिकित्सक की हत्या का मामला सामने आया है. एक सप्ताह के अंदर ईशनिंदा के आरोप में हत्या की यह दूसरी वारदात है.

ईशनिंदा का आरोपी था चिकित्सक
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के दक्षिण क्षेत्र, यानी सिंध प्रांत के उमरकोट जिले में एक शख्स की ईशनिंदा के आरोप में हत्या कर दी गई. इस शख्स की पहचान शाह नवाज के रूप में हुई, जो पेशे से ​चिकित्सक था. उस पर यह आरोप था कि वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने और सोशल मीडिया पर ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री शेयर करने के बाद दो दिन से कहीं छिप गया था.

रोकने पर पुलिस पर चलाई गोलियां
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि नवाज की बुधवार रात को हत्या हो गई. सिंध प्रांत के मीरपुर खास में बाइक पर सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रोका तो रुकने की बजाय बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस को भी जवाब में गोलियां चलाना पड़ी. इस गोलीबारी में बाइक पर सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स बाइक पर सवार होकर भाग निकला.

घटना पर मानवाधिकार संगठन ने जताई चिंता
पुलिस ने दावा किया कि बाइक पर सवार जिस शख्स की मौत हुई, वह ईश निंदा का आरोपी चिकित्सक शाह नवाज ही था. उसकी पुलिस को तलाश थी. हालांकि, इस घटना पर सिंध सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. उधर, पाकिस्तान के मानवाधिकार संगठन ने इस घटना की निंदा की है. अपने बयान में कहा, ‘ईशनिंदा के मामलो मे हिंसा का यह पैटर्न चिंतित करने वाला है.’

उग्र भीड़ ने चिकित्सक के क्लिनिक में लगाई आग
चिकित्सक की पुलिस की गोलीबारी में मौत से एक दिन पहले ही कट्टरपंथी इस्लामियों ने उमरकोट में ईशनिंदा के आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान उग्र लोगों ने आरोपी चिकित्सक के क्लिनिक को आग लगा दिया था.

Latest News

Rajasthan: जैसलमेर पोकरण फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा, तीन BSF जवान घायल

Rajasthan: राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की दोपहर जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में...

More Articles Like This

Exit mobile version