Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ल रही है. यहां लगातार आतंकी घटनाएं जारी हैं. इसी कड़ी में अब ताजा आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 सैनिकों की मौत हो गई है. यह आत्मघाती हमला उस वक्त हुआ, जब एक आतंकी ने सेना की चेकपोस्ट के पास खुद के वाहन को विस्फोटक से उड़ा लिया. मालूम हो कि एक दिन पहले ही इसी क्षेत्र में एक अन्य आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिकों की मौत हो गई थी.
पाकिस्तानी सेना की चेकपोस्ट के पास हुआ विस्फोट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की उत्तर पश्चिम सीमा पर स्थित प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में एक आतंकी ने सेना की चेकपोस्ट के पास अपने विस्फोटक लदे वाहन में धमाका कर दिया, जिसकी जद में आकर 10 सैनिकों की मौत हो गई. आत्मघाती हमले के बाद अन्य आतंकियों ने पाकिस्तानी चेकपोस्ट पर गोलीबारी भी की. इस हमले में सात अन्य घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार, आत्मघाती विस्फोट के चलते माली खेल चौकी के साथ ही कई सैन्य वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने ली है.
एक दिन पहले हुआ था हमला
मालूम हो कि एक दिन पहले ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए एक अन्य आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिकों की मौत हो गई थी. इस झड़प में आतंकियों और सैनिकों के बीच कई घंटों तक गोलीबारी हुई थी, जिसमें 9 आतंकी और सेना के आठ जवान मारे गए थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. टीटीपी ने कहा कि उसके लड़ाकों को सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के जवाब में यह हमला किया गया था. मालूम हो कि सोमवार को बन्नू चेकपॉइंट के नजदीक ही आतंकियों ने सात पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.