Pakistan: बलूच युवक को पाकिस्तानी जवानों ने किया अगवा, ले गए अज्ञात जगह

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

क्वेटाः बलूचिस्तान के कलात जिले से पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने कथित तौर पर एक बलूच युवक को हिरासत में लिया है और उसे एक अज्ञात स्थान पर ट्रांसफर कर दिया है. यह जानकारी बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई है.

द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की पहचान खलीकाबाद के निवासी डॉक्टर जहूर अहमद लंगोवा के बेटे सरफराज अहमद के रूप में हुई है, जिसे पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने कलात जिले के मंगुचर बलूचिस्तान में जोहान क्रॉस पर हिरासत में लिया है.

पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से की अपील
टीबीपी की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरफराज के परिवार ने पुष्टि की, कि उसे 18 अगस्त को हिरासत में लिया गया था और तब से, उसका ठिकाना अज्ञात बना हुआ है. पीड़ित परिवार ने उसके लिए गहरी चिंता व्यक्त की और पाकिस्तान अधिकारियों से उसे बिना शर्त रिहा करने की अपील की.

मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले बलूच कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर जबरन गायब किए जाने और अत्याचार के बीच यह अपहरण हुआ है.

इस महीने की शुरुआत में नजर अली बुगती के बेटे बंदा खान को क्वेटा के सैटेलाइट टाउन इलाके से पकड़ा गया था. कथित तौर पर उन्हें बुगती के घर के पीछे एक मस्जिद से निकलने के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां वह नमाज अदा कर रहे थे. तब से उसका ठिकाना अज्ञात बना हुआ है.

बलूचिस्तान में, निर्दोष बलूच व्यक्तियों को जबरन गायब किया जाना इस क्षेत्र का एक प्रमुख मुद्दा है. कई बलूच कार्यकर्ताओं, नेताओं और मानवाधिकार समूहों ने आलोचना की है कि इस तरह से लोगों का गायब होना एक सामूहिक सजा हैं. उनका दावा है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल व्यक्ति प्रभावित होता है, बल्कि उनके परिवारों को भी काफी दिक्कतें होती है.

बलूचिस्तान से गायब होने वाले लोगों की बढ़ रही संख्या
इन तरह के कार्यों को समाप्त करने और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स (वीबीएमपी) जैसे मानवाधिकार संगठन एक दशक से अधिक समय से अभियान चला रहे हैं. वीबीएमपी के अनुसार, बलूचिस्तान से हजारों लोग लापता हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

More Articles Like This

Exit mobile version