Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया. इस हमले में सुरक्षा बलों के तीन कर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पोलियों ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला
बताया गया है कि यह घटना डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में मंगलवार को उस समय हुई, जब पोलियो ड्यूटी के लिए जा रहे सुरक्षा बलों के एक वाहन पर सड़क किनारे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिए विस्फोट किया गया. मृतकों की पहचान अशफाक, मुख्तियार वली और मुहम्मद आरिफ के रूप में हुई है.
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस हमले से एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अलग-अलग घटनाओं में एक पोलियो कर्मी और एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पाकिस्तान में सोमवार से शुरू हुए पोलियो रोधी अभियान के पहले ही दिन अज्ञात हमलावरों ने बन्नू जिले में गोलीबारी कर एक पोलियो कर्मी की जान ले ली थी. पुलिस ने बताया कि मृतक पोलियो कर्मी ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान काला खेल मस्ती खान में उस पर हमला किया गया.
करक जिले में एक अन्य घटना में पोलियो कर्मियों की टीम को एस्कॉर्ट कर रहे कांस्टेबल इश्तियाक अहमद की उस समय मौत हो गई थी, जब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं थी.