Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से बड़ी खबर आ रही है. यहां शनिवार को दो कबीलों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. बताया गया है कि इस संघर्ष में 11 लोगों मौत हो गई है. वहीं कई अन्य लोग घायल हैं. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच गोलीबारी की घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्रांत के कुर्रम जिले में तनाव बढ़ गया. हालांकि, झड़पों का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी जावेदउल्लाह खान ने बताया कि हिंसा फैलने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों में वाहनों को निशाना बनाया गया, जिससे कई लोग हताहत हुए.
वरिष्ठ अधिकारी जावेदउल्लाह खान ने बताया
मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी जावेदउल्लाह खान ने बताया कि झड़प के बाद बढ़ते हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को समान्य करने के प्रयास में लग गई. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और यात्रा मार्गों को सुरक्षित करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इसके साथ ही पूर्व सांसद और जनजातीय परिषद के सदस्य पीर हैदर अली शाह ने कहा कि जनजातियों के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता करने के लिए बुजुर्ग कुर्रम पहुंचे हैं, जिसके बाद उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाएं खेदजनक हैं और इससे स्थायी शांति के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई है. मालूम हो कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में लगभग 4 करोड़ लोग रहते है, जो विभिन्न जनजातीय समूहों और पहचानों से आते हैं.
इससे पहले भी हो चुकी है हिंसा
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पहली बार जनजातियों के बीच ऐसी झड़प नहीं हुई है. पिछले महीने एक अन्य घटना में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच कई दिनों तक चली झड़पों में कम से कम 25 लोग मारे गए थे. हालांकि, दोनों समुदाय देश में काफी हद तक शांतिपूर्ण तरीके से साथ-साथ रहते हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में, खासकर कुर्रम में, जहां जिले के कुछ हिस्सों में शिया मुसलमानों का वर्चस्व है, उनके बीच दशकों से तनाव व्याप्त है.