Pakistan: पाकिस्तान के कुर्रम जिले में गोलीबारी, डिप्टी कमिश्नर घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: शनिवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले के डिप्टी कमिश्नर के काफिले पर हमलावरों की तरफ से की गई गोलीबारी में वह घायल हो गए. यह घटना सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित जिले में दो विरोधी पक्षों के बीच शांति समझौते के कुछ दिनों बाद हुई.

सूत्रों की माने तो, यह घटना बागान के पास कोजलाई बाबा गांव में हुई, जब स्थानीय उपद्रवियों ने सैन्य वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें डिप्टी कमिश्नर (डीसी) कुर्रम जावेदुल्लाह महसूद और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, जावेदुल्लाह महसूद मुख्य पेशावर-सद्दा-थैल-पाराचिनार सड़क के 85 दिनों के बंद रहने के बाद खुलने के बाद जिले में खाद्य सामग्री ले जाने के लिए सहायता काफिले की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए इलाके में गए थे.

बातचीत के दौरान डीसी को मारी गोलियां
सूत्रों ने बताया कि यह गोलीबारी सरकारी अधिकारियों और मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत के दौरान हुई. जिसमें जावेदुल्लाह महसूद को तीन बार गोली मारी गई. फिलहाल. उन्हें इलाज के लिए लोअर अलीजई तहसील के एक अस्पताल में ले जाया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस हमले में तीन प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘हमें संदेह है कि स्थानीय उपद्रवी इस हमले में शामिल हैं.’

सीएम और गवर्नर ने की हमले की निंदा
इस मामले में खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने कहा कि कुर्रम में स्थिति ‘नियंत्रण में’ है. उन्होंने कहा कि काफिले की सुरक्षा के लिए यात्रा और सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. बैरिस्टर सैफ ने आगे कहा कि इस हमले में घायल डीसी की सर्जरी हो रही है, उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी और प्रांतीय मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस हमले की निंदा करते हुए सीएम गंदापुर ने गोलीबारी की घटना पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

Latest News

ट्रंप टैरिफ से 3% गिर सकता है ग्लोबल ट्रेड, जानिए भारत पर क्या होगा असर

Global Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण ग्‍लोबल ट्रेड में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती...

More Articles Like This

Exit mobile version