पेशावरः पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. यहां रविवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो वाहनों पर गोलियों की बौछार की. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. बकौल रिपोर्ट, जिला पुलिस अधिकारी (DPO) मुहम्मद इमरान ने कहा कि ऑटोमैटिक हथियारों से लैस हमलावरों ने पाराचिनार से पेशावर के रास्ते में दो वाहनों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि खुर्रम जिले के सद्दा बाजार के पास हुए हमले में मारे गए लोगों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
मालूम हो कि सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है. मुहम्मद इमरान ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह इलाका सुन्नियों और शियाओं के बीच सांप्रदायिक हिंसा के लिए जाना जाता है.
पाराचिनार जिला मुख्यालय अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कैसर अब्बास ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तूरी बंगश की स्थानीय जनजातियों ने हमले के तत्काल बाद एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.
मालूम हो कि पिछले माह गिलगित बाल्टिस्तान के चिलास में यात्रियों से भरी एक बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 घायल हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में देश में खासकर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आतंक संबंधी घटनाओं में इजाफा देखा गया है. यहां पर हुए 419 आतंकवादी हमलों में 620 लोग मारे गए, जिनमें 306 सुरक्षाकर्मी, 222 नागरिक और 92 आतंकवादी शामिल थे.