पेशावरः पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. यहां के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी.
बताया गया है कि यह घटना शुक्रवार की देर शाम उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बल देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सर बांग्ला और तारखानन इलाके में गश्त कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और भर्ती कराया गया.
घटना के बाद सुरक्षा बलों की टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. विस्फोट में शामिल फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया.
पुलिस के अनुसार, मारे गए सैनिकों की पहचान जुबैर, एजाज, फैसल और आसिफ के रूप में हुई है, जबकि घायल सैनिकों की पहचान कादिर, नजीब और रहमान के रूप में हुई है. अभी तक किसी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.