Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम व पीटीआई चीफ इमरान खान को अमेरिका का साथ मिला है. दरअसल, अमेरिका ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सहित देश के सभी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है. मंगलवार को अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रेस वार्ता में ये बात कही. उन्होंने अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम और पीटीआई नेता उमर अयूब खान सहित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य नेताओं के बीच एक बैठक होने की बात भी स्वीकार की.
मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने विपक्ष के नेता और पीटीआई के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ इस्लामाबाद को अमेरिकी आर्थिक समर्थन जारी रखने सहित द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘हमारा रुख पहले जैसा ही है कि हम पाकिस्तान में चुनाव पर कोई रुख नहीं अपनाते.’ मिलर ने राजनीतिक दलों के प्रति निष्पक्षता बनाए रखते हुए बुनियादी मानवाधिकारों को कायम रखने के महत्व पर जोर दिया.
मैथ्यू मिलर ने कहा
मैथ्यू मिलर ने कहा कि इमरान खान की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकिन हम चाहते हैं कि पाकिस्तान के हर कैदी की सुरक्षा होनी चाहिए. मालूम हो कि इमरान खान ने अमेरिका पर ही उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया था. अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव की वजह से इमरान खान की सरकार गिर गई थी. पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को राहत देते हुए उन्हें अडियाला जेल में स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी. बुशरा बीबी ने उन्हें निजी जेल से अडियाला जेल में ट्रांसफर करने की मांग की थी.