Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. बीते दो दिनों से कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जा रही है. इसका मुंहतोड़ जवाब सेना दे रही है.
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है. वहीं, उत्तरी-कश्मीर में एलओसी पर बने हालात से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
घाटी में गरजते रहे लड़ाकू विमान
श्रीनगर सहित उत्तरी कश्मीर में रातभर आसमान में लड़ाकू विमानों के गरजने की आवाज सुनाई देती रही. एक स्थानीय आबिद भट ने कहा कि रात करीब 11 बजे से विमान गरजने लगे, जोकि सुबह करीब चार बजे तक जारी रही. रात भर नींद नहीं आई, खौफ सा माहौल था. ऐसा लग रहा था कि भारत की तरफ से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक तो नहीं कर दी गई.