Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान की हरकते जारी है. पाकिस्तान संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है. सोमवार-मंगलवार की रात कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार विभिन्न पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई.
भारतीय सेना के मुताबिक, 28-29 अप्रैल की रात में पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के फायरिंग की. इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया.
पाक सेना ने कई इलाकों में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की चौकियों पर फायरिंग कर रहा है. रविवार की रात भी पाकिस्तान ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर हल्के हथियारों से फायरिंग की थी. भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पकिस्तान की ओर से गड़ी हबीबुल्ला, हलन शुमाली, अलियाबाद, चकोटि और केला बंडी के क्षेत्रों से कुपवाड़ा में फायरिंग की गई. वहीं, भट्टल, कहुटा और फॉरवर्ड कहुटा के क्षेत्रों से जम्मू संभाग के पूंछ में फायरिंग कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया.
हालांकि, फायरिंग में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पिछले पांच दिनों से पाकिस्तान एलओसी पर बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है.