Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला पिछले महीने एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवानों की मौत के मामले दर्ज किया गया है. मालूम हो कि इस्लामाबाद में हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान पीटीआई समर्थक द्वारा चलाई गई एक कार की दुर्घटना में अर्धसैनिक रेंजर्स के तीन जवानों की मौत हो गई थी, वहीं एक घायल हो गया था.
शुक्रवार को इस मामले में एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि रेंजर्स के एक अधिकारी की शिकायत पर इस्लामाबाद के रमना पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें दावा किया गया है कि पूरी घटना की योजना रावलपिंडी की अदियाला जेल में बनाई गई थी, जहां इमरान खान को कैद किया गया है.
वहीं, मामले में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान और उनकी पत्नी को मुख्य संदिग्ध के रूप में नामित किया गया है और पीटीआई के नेताओं, जैसे अली अमीन गंडापुर, उमर अयूब, वकास अकरम, सलमान अकरम राजा, मुराद सईद, जुल्फी बुखारी, रऊफ हसन, हम्माद अजहर पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
एफआईआर में आरोप
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि रेंजर्स कर्मियों की हत्या खान के आदेश पर और उनके इशारे से हुई, जिसमें वरिष्ठ पीटीआई नेता शामिल थे. इसके मुताबिक, यह साजिश पीटीआई नेताओं और जेल में कुछ कैदियों के बीच की बैठकों में तैयार की गई थी, और इसका उद्देश्य सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था.