Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत एक आईईडी विस्फोट हुआ. इस घटना में दो सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई. यह विस्फोट शुक्रवार को बाजौर जिले के सालारजई के मुल्ला सईद इलाके में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा से जुड़ा हुआ है.
बताया गया है कि यह विस्फोट सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया. सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया. इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह ने नहीं ली है.