पाकिस्तानः इमरान की पार्टी का विरोध-प्रदर्शन शुरू, कई ट्रेनें रद्द, इंटरनेट बंद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थन पूरे देश में अपना विरोध जताने में जुटे हैं. इसको लेकर राजधानी इस्लामाबाद को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब इमरान खान की पार्टी ने अपने विरोध मार्च को बढ़ाने की तैयारी की है. इमरान खान की पार्टी का नाम तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) है. उसने लोगों से गुलामी की बेड़ियां तोड़ने और मार्च में शामिल होने की अपील की है. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान सरकार विरोध-प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश में जुटी है.

दो राज्यों में इंटरनेट सेवा बंद
पीटीआई के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है. इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मेट्रो बस सेवाओं सहित सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा फैजाबाद के सभी बस टर्मिनलों पर बैरिकेडिंग की गई है.

26 ट्रेनों को किया गया रद
इस्लामाबाद में 18 नवंबर से धारा 144 लागू है. इसके बाद पंजाब सरकार ने भी 23 से 25 नवंबर तक पूरे प्रांत में धारा 144 लागू कर दी है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पाकिस्तान रेलवे ने लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर के बीच सभी ट्रेनों को निलंबित कर दिया है. मुल्तान से फैसलाबाद भी कोई ट्रेन नहीं जाएगी. कुल 25 ट्रेनों को रद किया गया है. हालांकि, यात्रियों को रिफंड किया जाएगा.

 

 

इस्लामाबाद आने वाली सभी सड़कें सील
देशभर में पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की है. प्रमुख सड़कों को सील कर दिया गया है. इस्लामाबाद को आने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि अदालत के आदेश के अनुसार, इस्लामाबाद में किसी भी विरोध-प्रदर्शन और धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि सार्वजनिक व्यवस्था को कोई बाधित करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह आजादी का आंदोलन: इमरान खान
जेल में बंद इमरान खान ने लोगों से विरोध-प्रदर्शन में एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह आजादी और न्याय का आंदोलन है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पीटीआई नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन की रणनीति को अंतिम रूप देने की खातिर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की.
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी. इस्लामाबाद में कई प्रमुख सड़कों को सील कर दिया है. महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. श्रीनगर हाईवे, जीटी रोड और एक्सप्रेसवे समेत पूरे शहर में कंटेनर रखे गए हैं. पुलिस और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के साथ रेंजर्स की तैनाती की गई है.

जेल में बंद हैं इमरान खान
मालूम हो कि मौजूदा समय में इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान की सरकार को गिराया गया था. इसके बाद उन्हें दर्जनों मामलों में फंसाया गया. इमरान की पार्टी पीटीआई के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले चल रहे हैं. फरवरी में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बावजूद इसके सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल की. निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह यह है कि पार्टी को चुनाव चिह्न नहीं दिया गया था.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version