Pakistan: पाकिस्तान में PTI अध्यक्ष गौहर खान गिरफ्तार, कंप्यूटर और दस्तावेज जब्त

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और सूचना सचिव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यालय से कंप्यूटर जब्त और दस्तावेज जब्त किया है.

तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यालय से कंप्यूटर जब्त और दस्तावेज जब्त
इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यालय से पार्टी अध्यक्ष गौहर खान और सूचना सचिव रऊफ खान को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी की पार्टी के नेता शिबली फराज ने आलोचना करते हुए इसे कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन बताया. पुलिस ने पार्टी कार्यालय से कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. पीटीआई की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया कि इस्लामाबाद पुलिस कानून का मजाक उड़ा रही है. पाकिस्तान में जंगलराज कायम है.

अधिवक्ता अली इलाज बट्टार ने एक्स पर किया पोस्ट
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के अधिवक्ता अली इलाज बट्टार ने एक्स पर पोस्ट किया कि मुझे पार्टी कार्यालय से फोन आया कि 300-400 पुलिस वाले कार्यालय में घुस आए और अध्यक्ष गौहर खान और सूचना सचिव रऊफ खान को गिरफ्तार करके ले गए.

पीटीआई ने इसका वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया. इसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान की सरकार विपक्षी दलों के पीछे लगकर बेबुनियाद कार्रवाई करने की बजाय अपराधियों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को लगाए. पीटीआई नेता खुर्रम शेर जमान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पार्टी कार्यालय से कुछ दस्तावेज और उपकरण जब्त किए हैं. साथ ही स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया है. इनको ले जाने के लिए कैदी वाहन का इंतजार किया जा रहा है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This