Pakistan: पूर्व PM इमरान खान की रिहाई लिए PTI निकालेगी रैली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग को लेकर रैली निकालेगी. सरकार पर दबाव बनाने के लिए हो रही रैली को लेकर इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. यहां जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही कई रास्तों को बंद कर दिया गया है.

पीटीआई अध्यक्ष गौहर खान ने बताया
रैली के संबंध में पीटीआई अध्यक्ष गौहर खान ने बताया कि रैली दोपहर दो बजे से इस्लामाबाद के संगजानी मवेशी बाजार के पास स्थित मैदान में होगी. हमें इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने रैली के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से रैली करेंगे.

मालूम हो कि इससे पहले 22 अगस्त को इस्लामाबाद प्रशासन के एनओसी को रद्द करने और सड़को को सील करने के बाद पीटीआई ने अपनी सार्वजनिक सभा को स्थगित कर दिया था. 8 फरवरी को हुए चुनाव के बाद इस्लामाबाद में पीटीआई की यह पहली बड़ी रैली होगी.

पाक सरकार ने रैली को लेकर लोगों को आवाजाही को कम करने और विरोध को रोकने के लिए इंतजाम किए हैं. सड़कों पर कंटेनर लगाकर इस्लामाबाद के प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया गया है. इस्लामाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है. अस्पतालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा इस्लामाबाद और रावलपिंडी के बीच मेट्रो बस सेवा बंद कर दी गई है.

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पीटीआई की रैली से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण विधानसभा विधेयक 2024 पर हस्ताक्षर किए. इसमें अनाधिकृत सभाओं के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. नए कानून में इस्लामाबाद में बिना अनुमति के सभा आयोजित करने पर दंड का प्रावधान है. उल्लंघन करने वालों को तीन साल तक की जेल और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा. बार-बार अपराध करने वालों को 10 साल तक की जेल हो सकती है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version