इस्लामाबादः पाकिस्तान से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां फैसलाबाद के शरीफपुरा क्षेत्र में स्थित एक मकान में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. बताया जा रहा है यह विस्फोट लैपटॉप विस्फोट में हुआ है. इस घटना में दो बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी एआरवाई न्यूज ने दी है. बचाव अधिकारियों के अनुसार, चार्जिंग के दौरान लैपटॉप में धमाका हो गया.
घायलों का चल रहा इलाज
दुर्घटना के बाद बचाव सेवाओं की तरफ से घायल लोगों को तत्काल अस्पताल लाया गया. फैसलाबाद के एलाइड अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है. डॉक्टरों के अनुसार, इन घायल लोगों में दो महिलाएं और तीन से नौ साल की उम्र के बीच पांच बच्चे शामिल हैं. वहीं दो और घायल में से एक लड़के और लड़की ने मौके पर दम तोड़ दिया. घायलों का इलाज चल रहा है.
शायद, बैटी गर्म होने से हुआ विस्फोट
विस्फोट का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शायद लैपटॉप की लिथियम आयन बैटरियां ज्यादा गर्म हो गई होगी, जिस वजह से इसने आग पकड़ ली होगी और विस्फोट हो गया होगा. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.