Pakistan: पाकिस्तान से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां झेलम में टिकटॉक वीडियो बनाना एक 20 वर्षीय महिला की जान पर बन आई. नाराज भाइयों में कथित तौर पर गोली मारकर बहन की हत्या कर दी.
एआरवाई न्यूज के मुताबिक, कथित घटना झेलम के ढोके कोरियन में हुई, जहां पड़ोसियों ने पीड़िता के वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण परिवार में टकराव हुआ.
इस घटना से आक्रोशित दो भाइयों ने कथित तौर पर गोली चला दी, जिससे गोली लगने से उनकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई. ऑनर किलिंग के बाद, आरोपियों ने कथित तौर पर घटना को आत्महत्या का रूप देने की प्रयास किया और घटनास्थल से सबूत मिटाने की कोशिश की. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
गोली मारकर महिला टिकटॉकर की हुई थी हत्या
एआरवाई न्यूज के मुताबिक, बुधवार को सामाजिक रूप से रूढ़िवादी देश में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया था, जहां क्वेटा में एक अमेरिकी-पाकिस्तानी दोहरी राष्ट्रीयता वाली महिला टिकटॉकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के क्वेटा में कथित ऑनर किलिंग में एक 15 वर्षीय लड़की की उसके पिता और मामा ने टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
15 वर्षीय हीरा के पिता को अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर टिक-टॉक पर मौजूदगी से गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे वीडियो बनाने से मना कर दिया, लेकिन जब बेटी ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने लड़की के मामा के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या की योजना बनाई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनवारुल हक कई साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका चले गए थे. वह 15 जनवरी को अपनी बेटी हीरा के साथ पाकिस्तान आए थे, जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य बेटियां अमेरिका में ही थीं. पुलिस ने पुष्टि की है कि हत्या पूर्व नियोजित थी, क्योंकि अनवारुल-हक ने तैय्यब अली के साथ मिलकर इसकी साजिश रची थी.