Pakistan News: पाकिस्तान से बड़े आतंकी हमले की खबर आ रही है. यहां अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात आतंकवादियों ने नौ बस यात्रियों सहित कम से कम 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि पहली घटना में हथियारबंद लोगों ने नोशकी जिले में राजमार्ग पर एक बस को रोककर बंदूक की नोक पर नौ लोगों का अपहरण कर लिया था.
अधिकारी ने कहा
एक अधिकारी ने कहा कि बाद में इन नौ लोगों के शव पास के पहाड़ी इलाकों में एक पुल के पास मिले, इन्हें गोली मारी गई थी. बस क्वेटा से ताफ्तान जा रही थी. इसी दौरान हथियारबंद लोगों ने बस को रोका और यात्रियों की पहचान करने के बाद नौ लोगों को पहाड़ी इलाके में ले गए थे. वहीं, एक अलग घटना में उसी हाईवे पर एक कार पर गोलीबारी की गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
मुख्यमंत्री ने कही कार्रवाई की बात
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने कहा कि नोशकी राजमार्ग पर 11 लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों को माफ नहीं किया जाएगा. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. बुगती ने कहा कि हमलों में शामिल आतंकवादियों का पीछा किया जाएगा, उनका उद्देश्य बलूचिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाना है. उधर, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है.
किसी भी आंतकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
वहीं, अब तक किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है, जिसमें सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों को भी खुलेआम निशाना बनाया गया है.
प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाल के हफ्तों में प्रांत में माच शहर, ग्वादर बंदरगाह और तुरबत में एक नौसैनिक अड्डे पर तीन बड़े आतंकी हमले करने का दावा किया है, जिसमें सुरक्षा बलों ने लगभग 17 आतंकवादियों को मार गिराया था.
डॉन न्यूज को डिप्टी कमिश्नर हबीबुल्लाह मुसाखेल ने बताया
लगभग 10-12 बंदूकधारियों ने नोशकी के पास सुल्तान चरहाई के आसपास क्वेटा-ताफ्तान राजमार्ग एन-40 को अवरुद्ध कर दिया और एक बस से नौ यात्रियों का अपहरण कर लिया था.